logo

जमशेदपुर कोर्ट हाजत से दो कैदी अमन और सोनू यादव नाली के रास्ते हुए फरार,27 दिसंबर को कदमा थाना से बाइक लूटने के प्रयास म

जमशेदपुर कोर्ट हाजत से दो कैदी अमन और सोनू यादव नाली के रास्ते हुए फरार,27 दिसंबर को कदमा थाना से बाइक लूटने के प्रयास में गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल.

जमशेदपुर कोर्ट के कैदी हाजत से शुक्रवार को दोपहर दो कैदी फरार हो गए. दोनों के नाम अमन लाल और सोनू यादव हैं. दोनों को 27 कदमा थाना से जेल भेजा गया था. दोनों बाइक छिनतई के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. सूचना मिलने पर सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता भी कोर्ट पहुंचे. एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि दोनों कैदी को आज दोपहर 1.30 बजे पेशी के लिए घाघीडीह सेंट्रल जेल से जमशेदपुर कोर्ट लाया गया था. यहां दोनों को हाजत में रखा गया था. दोपहर दो बजे के बाद इनकी पेशी थी. दोपहर 1.45 बजे देखा तो दो कैदी हाजत से गायब थे. जांच करने पर पता चला कि दोनों वेंटिलेटर की जाली काट कर बाहर निकले और हाजत परिसर से बाहर निकल रही चौड़ी नाली में घुस कर चहारदीवारी के बाहर निकल गए.इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस इनकी खोजबीन में लग गई है. देवनगर के पास एक महिला ने नाली में दो युवकों को देखा था. पुलिस महिला की सूचना पर उन्हें ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों पर नजर रखी जा रही है.एसएसपी ने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले जवानों पर कार्रवाई की जाएगी. जवानों में पूछताछ में पता चला कि जिस जवान की ड्यूटी थी उसकी तबीयत खराब थी इसलिए वह दवा लेने चला गया था. इसी दौरान यह घटना हो गई. सीसीआर डीएसपी हाजत के प्रभारी हैं. वे जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

0
14635 views