जहरीले केमकल ने ली मजदूरों की जानसचिन जीआईडीसी के रोड नंबर 3 के पश्चिम साइड नाले में जहरीली केमिकल टैंकर के द्वा
जहरीले केमिकल ने ली मजदूरों की जान।
सूरत। सचिन जीआईडीसी के रोड नंबर 3 के पश्चिम साइड नाले में जहरीली गैस को केमिकल टैंकर के द्वारा डिस्चार्ज किया जा रहा था जिसके कारण आजू-बाजू के कंपनी में रह रहे मजदूरों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर अवस्था में है जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। सचिन जीआईडीसी के स्थानीय पुलिस अधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस जांच में जुटी है।