logo

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा। गुरसराय(झांसी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर गुरसराय

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा।
गुरसराय(झांसी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर गुरसराय की बैठक जे एन मोदी महाविद्यालय में नगर सहमंत्री प्रेरणा अडजरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें नगर सहमंत्री ने कहा कि आगामी कार्यक्रम युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है इसमें युवाओं की सहभागिता होती हैं हमारा उद्देश्य छात्रों के लिए कार्य करना है, नगर कला मंच प्रमुख पलक नायक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के लिए कार्य करती रही है इस बार युवा दिवस पर कुछ छात्रों के लिए ऐसा कार्य किया जाये जिससे युवाओं में कुछ विशेष संदेश जाए साथ ही नगर सहमंत्री मनीषा ने कहा कि समाज में नशा मुक्ति के लिए एक संदेश निकाला जाए , नगर अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने कहा गुरसराय में स्वच्छता एक प्रमुख विषय है  यहां पर बस्तियों में गंदगी रहती हैं अतः नगरपालिका के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाए , नगर सहमंत्री सत्यम सोनी ने कहा कि छात्रों के लिए एक प्रमुख समस्या क्षेत्र में सरकारी इंटर कॉलेज, महाविद्यालय न होना है इससे छात्रों को कई समस्यायों का सामना करना पड़ता है गुरसराय में न तो कोई सरकारी प्रशिक्षण संस्थान हैं । इससे छात्रों को प्राइवेट महाविद्यालयों में पढ़ने को मजबूर होना पड़ता है और प्राइवेट महाविद्यालयों के द्वारा छात्रों का शोषण किया जाता है। जल्द ही इसको लेकर प्रशासन से मांग करेंगें अन्त में अवनीश देवलिया ने कहा कि गुरसराय के कोई भी शिक्षण संस्थान या कोचिंग में सरकारी मानकों का पालन नहीं हो रहा है  कोचिंगो में तैयारी के नाम पर गरीब छात्रों से कोरोना काल में एक मुश्त पैसा जमा कराये जा रहे हैं अगर कोचिंग वाले इससे बाज नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए प्रशासन से मांग करेंगें। इस दौरान नगर मंत्री हरिशचंद्र नायक, काजल अग्रवाल, लाली चौधरी, अनीता वंशकार, रूबी, खुशी सोनी , हरनारायण घोष, विकास अग्रवाल, राजीव सोनी आदि मौजूद रहे। अन्त में कला मंच प्रमुख पलक नायक ने आभार व्यक्त किया।

0
14635 views