logo

बस्ती पहुंचे जेपी नड्डा, सपा, कांग्रेस पर किये तीखे हमले बस्ती  -  बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के समापन अ

बस्ती पहुंचे जेपी नड्डा, सपा, कांग्रेस पर किये तीखे हमले

बस्ती  -  बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के समापन अवसर पर सक्सेरिया इंटर कालेज में आयोजित जनसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी में परिवारवाद और माफियागीरी अब नही चलेगी। यहां सिर्फ विकास और विश्वास की राजनीति होगी। हमने जो कहा था वो किया। हमने लोगों को जोड़ा है। उन्होंने बांटा है। बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की बात करती है।

हमने जिन्होंने हमे समर्थन दिया और जिन्होंने नहीं दिया उन सभी तक सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है। उज्जवला और आयुष्मान से भी सेवा की है। हमने सबके विकास की बात की और वे सिर्फ परिवार का ख्याल करते हैं। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुये नड्डा ने कहा उनके कार्यकाल में परिवारवाद बढ़ा, मोदी-योगी के कार्यकाल में देश और प्रदेश आगे बढ़ा है। बीजेपी एकलौती पार्टी है, जिसके पास नेता, नीति, नीयत, कार्यकर्ता, कार्यक्रम और विकास योजनाएं हैं। उनके साथ जो लोग हैं, वे चुनाव जीतने के बाद थाना, तहसील और जिले पर कब्जा कर माफियागीरी करते हैं।

कांग्रेस के परिवारवाद पर नड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास नेता हैं। उनके पास युवराज है। मोदी ने भव्य काशी विश्वनाथ मंदिर का पूजन कर उसका शुभारम्भ किया। दूसरी ओर अखिलेश सरकार ने 25 सितम्बर 2015 को गंगा के किनारे संतो पर लाठियां चलवाई। मोदी सरकार ने किसानों के लिए कृषि क्षेत्र का बजट पहली बार बढ़ाकर एक लाख 23 हजार करोड़ किया है। किसानों की आय दोगुनी हो रही है। माफिया खत्म हो रहे हैं, योगी आदित्यनाथ की सरकार में बगैर किसी भेदभाव के अपराधी जेल भेजे जा रहे हैं। नड्डा के आगमन पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे।

0
14635 views