logo

गुढलियां, बांदीकुई ढोलका गांव में बंदरों के आंतक से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ग्राम पंचायत गादरवाड़ा

गुढलियां, बांदीकुई

ढोलका गांव में बंदरों के आंतक से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
ग्राम पंचायत गादरवाड़ा गूजरान के ग्राम ढोलका में पिछले एक वर्ष से बंदरों ने आंतक मचा रखा है। जिससे परेशान ग्रामीणों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा और जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों के भय से लोग घरों से बाहर नहीं निकलते है।30-40 बंदरों को झुंड आकर आंतक मचाता है ,बच्चों के हाथों में खाना छीनकर ले जाते है, बच्चों को जख्मी कर जाते हैं । ग्रामीणों ने बताया कि मकान की छत पर कपड़े सुखाते हैं तो उनको ले जाकर फाड़ देते हैं।
खाना बनाते समय हाथों में में रोटी छीन कर लें जाते हैं। बंदरों के डर से बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए कई बार प्रशासन को प्रार्थना-पत्र दे चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्द बंदरों को नहीं पकड़ता है तो हमें मजबूर होकर आंदोलन करना पडेगा और रोड जाम करेंगे
विष्णु मीना की रिपोर्ट

0
17673 views