logo

रतन पांडेय बने थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज

गोंडा। पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त बनाये रखने हेतु देर रात कई निरीक्षकों / उपनिरीक्षकों का स्थानान्तरण किया है । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए जिले के कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। इसके मुतािबक नगर कोतवाली गोंडा में तैनात एसएसआई रतन पाण्डेय को थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज की जिम्मेदारी सौंपी है। इनके अलावा अन्य कई चैकी प्राभारियो को भी इधर से उधर स्थानान्तरित किया गया है । 

144
14719 views