logo

अलीगढ़ में पूर्व अपर निदेशक हेल्थ के पति कोरोना संक्रमित पाए गए, स्वास्थ्य विभाग में खलबली

अलीगढ़। पूर्व अपर निदेशक स्वास्थ्य/अलीगढ़ की पूर्व प्रभारी मुख्य विकित्सा अधिकारी के पति एवं जेएन मेडिकल काॅलेज के ENT डिपार्टमेंट के चेयरमैन के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।

 मेडिकल प्रशासन ने बताया कि, ‘पूर्व अपर निदेशक स्वास्थ्य/अलीगढ़ की पूर्व प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पति एवं JNMC के ENT डिपार्टमेंट के चेयरमैन कोरोना की जांच में संक्रमित आए है। कोरोना पाॅजिटिव की रिपोर्ट के आने पर पूर्व अपर निदेशक स्वास्थ्य के परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उधर 20 मई से मेडिकल कौलेज में एडमिट  सासनी गेट क्षेत्र की 62 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मेडिकल में आज सुबह मौत हो गयी है।

अब तक अलीगढ़ में कोविड मरीजों की कुल संख्या 127 हो गई है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या जनपद में 14 हो गई है। जनपद में कुल 53 सक्रिय केस हो गए हैं और 60 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं तथा अब तक संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। 

 जिला प्रशासन के आदेश पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। अलीगढ़ प्रशासन ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लॉक डाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें, ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

144
14712 views