logo

लनमिवि  दरभंगा पार्ट 3 का रिजल्ट 30  दिसम्बर तकललित नारायण मिथिला विश्वविधालय ने आक्रोशित छात्रों के

लनमिवि  दरभंगा पार्ट 3 का रिजल्ट 30  दिसम्बर तक

ललित नारायण मिथिला विश्वविधालय ने आक्रोशित छात्रों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि पार्ट 3 का रिजल्ट 30 दिसंबर तक हर हल में जारी कर दिया जायेगा।

28 अगस्त से 16 सितम्बर तक चले परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लगभग 80 हजार छात्र कर रहे हैं , विदित हो कि यह यूनिवर्सिटी ससमय परीक्षा लेने और रिजल्ट देने के लिए मशहूर है लेकिन इसबार यूनिवर्सिटी ने पुराने कम्पनी की जगह नयी कम्पनी को रिजल्ट तैयार करने का ठेका दे दिया था जिसकी वजह से पुरानी कम्पनी न्यायलय चली गयी थी जिसके वजह से रिजल्ट जारी करने में देर हुई।

कई छात्र की नौकरी छुट रही है तो किसी को BHU , JNU. DU व जामिया में नामांकन छुट रहा है, इसी से गुस्साए छात्रों ने vc ऑफिस का घेराव किया, तब मजबूरन कुलपति को रिजल्ट की तारीख बतानी पड़ी। 

59
16794 views
  
1 shares