logo

अलीगढ़ में तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, ग्रामीण इलाके के हैं तीनों संक्रमित

अलीगढ़। जिले में शनिवार को जे एन मेडिकल काॅलेज की लेबोरेट्री की जांच रिपोर्ट में एक बालक एवं एक किशोर सहित तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ये सभी कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं तथा ग्रामीण इलाके से संबंधित हैं।

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि, ‘शनिवार को जे एन मेडिकल की लेबोरेटरी से तीन मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। ये सभी तीनों मरीज प्रवासी मजदूर हैं।’ कोरोनावायरस संकमण की मिली जांच रिपोर्ट के अनुसार थाना गोंडा क्षेत्रांतर्गत गांव कैथवारी निवासी 25 वर्षीय युवक तथा उसका तीन वर्षीय बेटा, थाना अकराबाद क्षेत्रांतर्गत गांव बहादुरपुर निवासी 12 वर्षीय किशोर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त तीनो मरीजों की हिस्ट्री का पता लगाना शुरू कर दिया है । 

संक्रमित तीनो मरीजों के परिजनों एवं उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर सैंपलिंग करने के आदेश दे दिए गए हैं। इगलास नगर पालिका एवं अतरौली नगर पालिका द्वारा उक्त कोरोना संक्रमित तीनों मरीजों के आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में सभी घरों को सैनिटाइजेशन करने का कार्य शुरू कर दिया है ।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी तीनों मरीजों को हरदुआगंज स्थित एल-1 हाॅस्पिटल में उपचार के लिए एडमिट कराया गया है ।

जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों  का आंकड़ा 123 हो गया है । इनमें से 12 मरीजों की मृत्यु हो गई है। 61 मरीज स्वस्थ होकर अपने. अपने घर जा चुके हैं। 50 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 42 मरीजों का उपचार जे एन मेडिकल काॅलेज एवं हरदुआगंज स्थित एल-1 अस्पताल में चल रहा है। आठ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालो में चल रहा है। 

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह  ने एक बार पुनः जनता से अपील की है कि, ‘जनपदवासी लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घरो पर रहें, तभी हम सुरक्षित रह सकते है। जनता की जागरूकता ही कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्ति दिलाएगी। जनता के सहयोग से ही जिला प्रशासन कोरोनावायरस संक्रमण का प्रभावी ढंग से रोकथाम कर सकता हैं। जनता का पूर्ण सहयोग मिलने पर हम एक बार फिर से अलीगढ़ जिले को कोरोना मुक्त बना सकते हैं।’ 

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि जनता जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें । उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, ‘अगर आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें, जिससे कोरोना संकमण की रोकथाम के लिए  प्रभावी कार्रवाई की जा सके।’

144
14721 views