logo

आज दिनांक 18/12/2021, दिन शनिवार, ग्राम साबर  , तहसील कसडोल, जिला बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ में, महिलाओ और बचों के द्वार

आज दिनांक 18/12/2021, दिन शनिवार, ग्राम साबर  , तहसील कसडोल, जिला बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ में, महिलाओ और बचों के द्वारा अवैध शराब और गांजा के बिक्री को रोकने के लिए आज जुलूस निकाला गया, और जहा जहा शराब बिक्री होता है उसके घर घर जाकर धरना और चेतावनी दिया गया, जिसकी अध्यक्षता , ललीता बाई श्रेय, और पंच ललिता पैकरा, तनुं पैकरा, हरिमती पैकरा, निर्मला बाई पैकरा, सीताबाई पैकरा,केकती बाई पैकरा, गंगा बाई पैकरा, फोटोबाई साहू, निर्मला साहू, रतन बाई पैकरा, मानकी बाई वर्मा, गौरी बाई साहू, बेबी बाई साहू, लता बाई विश्वकर्मा,दुलौरिन बाई यादव, महेतरीन बाई , पितेश्वरी साहू,भुनेश्वरी साहू, और समस्त गांव की महिलाओं और बचो ने किया, गांव की महिलाओं ने सरपंच को भी अवगत कराया, और करवाई नही होने पर विरोध जारी रखने की बात कही, गांव के महिलाओ का कहना है कि, पुलिस प्रशासन, और ग्राम पंचायत के सरपंच पंच मिलकर शराब और गांजे की बिक्री को रोक लगाए, क्योकि आने वाली युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में है

0
14635 views