नागौर में बेकाबू हो रहा है कोरोना का संक्रमण, चार दिन में 77 नए संक्रमित मिले
नागौर। नागौर जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता नजर आ रहा है। बीते चार दिन में 77 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
शनिवार को एक ही दिन में सुबह नौ बजे बजे तक 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जिले में अब कुल 274 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हालांकि इनमें से 134 की सैम्पल रिपोर्ट दो बार निगेटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल आइसोलेशन से क्वॉरंटीन सेंटर के लिए भेज दिया गया है।
वहीं पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें तीन मरीज बासनी, एक सिंगरावट खुर्द, डीडवाना तथा एक लूणियास, डेगाना का शामिल हैं। अब वर्तमान में 125 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है।