लनमिवि स्नातक प्रथम खंड में नामांकन से अभी तक वंचित छात्र छात्राओं के लिए एक और मौका ।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्
लनमिवि स्नातक प्रथम खंड में नामांकन से अभी तक वंचित छात्र छात्राओं के लिए एक और मौका।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021-24 में अगर कोई विद्यार्थी अभी तक नामांकन नहीँ करवाये है या किसी कारणवश वंचित रह गए हैं तो उन छात्र छात्राओं के लिए अंतिम मौका दिनांक 15/12/21 से 18/12/21 तक दिया गया है।के
अतः सभी छात्र छात्राएं ससमय अपना अपना बचे हुए सीट पर नामांकन करवा ले।