logo

उदयपुर खबर गिंगला-सलूम्बर मार्ग पर सुबह लोदा पुल के पास तेज रफ्तार की ट्रेवल्स बस पुल में जा गिरी। बस के अंदर चालक-खलासी

तेज रफ़्तार बस पुल से जा गिरी

उदयपुर।
गिंगला-सलूम्बर मार्ग पर सुबह लोदा पुल के पास तेज रफ्तार की ट्रेवल्स बस पुल से जा गिरी। बस के अंदर चालक-खलासी ही थे और बस खाली थी। इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

हालांकि बकरियां चरा रही एक बालिका चपेट में आ गई जिसको घायलावस्था में हॉस्पिटल पहुँचाया।


0
18517 views