logo

 25 को नौ शक्तियों का ज्योति रुप में आगमनफरीदकोट:-(विपन मितल)श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री वि

 
25 को नौ शक्तियों का ज्योति रुप में आगमन

फरीदकोट/विपन मितल।

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि की अध्यक्षता में फरीदकोट के रोज एनक्लेव स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में 25 दिसंबर से मां दुर्गा की नौ शक्तियों का ज्योति रुप में आगमन होने की खुशी में भव्य कार्यक्रम शुरू हो रहा है। जिसके लिए मंदिर कमेटी ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। नौ शक्तियों के ज्योति रुप में दिव्य दर्शन करने एवं इस विराट उत्सव को लेकर मां के भक्तों में हर्ष एवं उल्लास पाया जा रहा है।

नव दुर्गा के नौ शक्ति स्वरुपों को फरीदकोट में 9 दिनों तक स्थापित करने के उद्देश्य से स्वामी कमलानंद गिरि अपने भक्तों सहित शक्तियों को निमंत्रण देकर फरीदकोट लौट आए हैं।स्वामी जी ने बताया कि 23 दिसंबर को इन ज्योतियों को लेने जाएंगे तथा 24 दिसंबर को ये सभी ज्योतियां कोटकपूरा पहुंचेंगी। 24 दिसंबर की शाम को हरनामपुरा मोहल्ला स्थित श्री मोहन कल्याण आश्रम में इन ज्योतियों का रात्रि विश्राम होगा। 25 दिसंबर को कोटकपूरा से विशाल शोभायात्रा के रुप में इन ज्योतियों को फरीदकोट लाया जाएगा। यहां आने के पश्चात 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक फरीदकोट में मां की शक्तियों का वर्णन करने के लिए भव्य अनुष्ठान शुरु होगा। ये अनुष्ठान 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में होगा। दो जनवरी को महात्मा गांधी स्कूल के बड़े ग्राउंड में हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भव्य आयोजन होगा। इस दिन 51 हजार सामूहिक श्री दुर्गा स्तुति के पाठ होंगे।

इस कार्यक्रम में पंजाब के अलावा भारत के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे और मां की नव ज्योतियों के दर्शन कर जीवन को धन्य बनाएंगे। सुमन मोंगा एवं विनोद बजाज ने इस महान मातृ-यज्ञ में बढ-चढ कर भाग लेने का आह्वान किया है। इस भव्य अनुष्ठान को लेकर फरीदकोट वासी पूर्ण उत्साहित नजर आ रहे हैं।

0
19920 views