
सत्याग्रह अनशन आज नौवें दिन भी जारीकूटरचित षड्यंत्र के खिलाफ नहीं हो रही कार्यवाहीमदासर, नाचना ( जैसलमेर)जिले के स
सत्याग्रह अनशन आज नौवें दिन भी जारी।
कूटरचित षड्यंत्र के खिलाफ नहीं हो रही कार्यवाही
मदासर, नाचना। जैसलमेर जिले के सिमांत गांव मदासर पंचायत समिति नाचना में पिछले शनिवार 4 दिसम्बर से संविदा सेवा को कूटरचित षड्यंत्र के तहत समाप्त करने पर इंद्रजीत बिश्नोई द्वारा सत्याग्रह अनशन किया जा रहा है।
आज अनशन को नौ दिन बीतने के बाद भी प्रशासन द्वारा षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। ग्राम पंचायत सहायक की संविदा सेवा को समाप्त करने में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदासर द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर ग्राम पंचायत मदासर व जिला कलेक्टर तक को दिए गए ।
कूटरचित षड्यंत्र के बारे में जानते हुए भी विभाग द्वारा जानबूझकर दबाव के चलते इंद्रजीत की सेवा समाप्त की गई। आठ दिन बाद कल शनिवार को श्रीमान विकास अधिकारी प.स.नाचना व सीबीईओ महोदया जैसलमेर दोनों अनशन स्थल मदासर पहुंचे।
जिला कलेक्टर कार्यालय से कई बार इस प्रकरण से संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति नाचना को पत्र मिलने पर भी समय रहते उचित कार्यवाही नहीं की गई।
अनशनकारी इंद्रजीत का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने तक जारी रहेगा सत्याग्रह अनशन।