logo

इको क्लब के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजनराजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कार्यक्रमानु

इको क्लब के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जयपुर
। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कार्यक्रमानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आखराड़ में नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत इको क्लब के तत्वाधान में निबन्ध, पोस्टर व पत्र वाचन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि समसा जालोर एपीसी ईश्वरसिंह ने विजयी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। समसा के कार्यक्रम अधिकारी व विशिष्ट अतिथि चन्द्रपाल विश्नोई ने विद्यालय के साफ सुथरे परिसर की प्रशंसा कर सभी विद्यार्थियों से अपने घर, पडौस व सार्वजनिक स्थलों को साफ व स्वच्छ रखने का आहवान किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुणाल बिश्नोई ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण वर्तमान समय की ज्वलन्त समस्या है जिसका जन-जागरूकता द्वारा मुकाबला किया जा सकता है। उन्होनें सिगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, जल संरक्षण व अधिकाधिक पेड़-पौधे लगाने व यही संदेश तक पहुंचाने की अपील की।

इको क्लब प्रभारी व स्काउट यूनिट लीडर हंजारीमल माली ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षकों से मार्गदर्शन व प्रोत्साहन पाकर विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

निबन्ध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में ईश्वरनाथ, चेतन कुमार व रगानाथ तथा जूनियर वर्ग में ममता देवासी, उत्तम कुमार व नीता कुमारी, पोस्टर प्रतियोगिता ने सीनियर वर्ग में विपुल कुमार व प्रवीण कुमार तथा जूनियर वर्ग में ममता देवासी, राहुल कुमार व भावना देवासी और पत्र वाचन प्रतियोगिता मे सीनियर वर्ग में किरण कुमार, विशाल नाथ व शैतान सिंह तथा जूनियर वर्ग में डायाराम, नरेश सुथार व गीता कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर पारितोषिक प्राप्त किये।

उन्होने बताया कि वन, नदी-नालों व तालाबों का भ्रमण तथा प्रकृति अवलोकन जैसी इको क्लब की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता, सर्वेक्षण, डाटा एकत्रीकरण, विश्लेषण व विवेचन जैसे कौशलों का विकास किया जाता है।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन स्टाफ सदस्य विक्रम कुमार विश्नोई, जशोदा गोयल, भंवरलाल माली, नरपत राम परिहार, श्रवण कुमार विश्नोई, अशोक कुमार चौहान, हुकमाराम राणा, प्रकाशचन्द्र सोलंकी, बगदाराम चौधरी, मनोहरलाल विश्नोई, गजानन्द स्वामी, पुष्पेन्द्र बामणिया व सभी स्काउटस का विशेष सहयोग रहा।

2
14895 views
  
3 shares