logo

विजय दिवस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में होने वाली जनसभा में सहभागिता हेतु किया जन संपर्कबीघापुर।उन्नाव आगामी 16 दिसंबर

विजय दिवस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में होने वाली जनसभा में सहभागिता हेतु किया जन संपर्क

बीघापुर
।उन्नाव आगामी 16 दिसंबर को  विजय दिवस अमृत महोत्सव के अवसर पर राम लीला मैदान में होने वाली विशाल जनसभा एवम वंदे मातरम गायन कार्यक्रम में सहभागिता हेतु जन संपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलामहामंत्री आशीष बाजपेई अटल ने आज ग्राम कटरा दीवान खेड़ा में पूर्व खंड संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवी सहाय(शास्त्री) से भेट कर उनका सम्मान किया एवं माला पहना कर आशीर्वाद लिया और आगामी 16 दिसंबर को उन्नाव रामलीला मैदान में होने वाली विशाल जनसभा एवं वन्देमातरम गायन कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया साथ में किसान मोर्चा  बीघापुर मंडलमहामंत्री दिनेश शुक्ला का भी सम्मान किया इसमें जिला कार्यसमिति सदस्य सत्रुघ्न सिंह एवं मुकेश त्रिवेदी उपस्थित रहे।

125
19229 views