logo

साठी में विधायक रश्मि वर्मा ने  डॉक्टर पुष्कर राज के क्लिनिक निरामय चिकित्सा केंद्र का किया उद्घाटन।साठी नमी

साठी में विधायक रश्मि वर्मा ने  डॉक्टर पुष्कर राज के क्लिनिक निरामय चिकित्सा केंद्र का किया उद्घाटन

साठी नमी चौक पर सिटी मॉल  स्टेट बैंक के नीचे  डॉक्टर पुष्कर राज के क्लिनिक निरामय चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन .करते हुए विधायक रश्मि वर्मा ने डॉ पुष्कर राज को बधाई दी।

थाना क्षेत्र के राम प्रसौना गांव निवासी पुलिस पदाधिकारी राजबिंदु प्रसाद के पुत्र डॉक्टर पुष्कर राज के क्लिनिक का उद्घाटन शुक्रवार को त्रिलोकी चौधरी और मुख्य अतिथि विधायक रश्मि वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया

इस दौरान डॉ पुष्कर ने कहा कि बंगाल सरकार मैं मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत था अपने जन्मभूमि पर अब लोगों को सेवा देने का मौका मिला है हमारे यहां डायबिटीज, ब्लड प्रेशर ,पेट और छाती संबंधी रोगों का इलाज बहुत कम खर्च में किया जाएगा इलाज के अभाव में जो लोग बाहर नहीं जा सकते उन्हें कम लागत में यह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी वहीं वरीय शिक्षक वीरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि साठी में डॉक्टर सलाउद्दीन साहब के मृत्यु के बाद एमबीबीएस डॉक्टर कोई नहीं था जिसकी कमी को डॉक्टर पुष्कर राज  पूरा करेंगे मौके पर अधिवक्ता रमेश कुमार वर्मा दवा व्यवसाई मेराजुद्दीन आलम, मोहम्मद अजहरुद्दीन जिला परिषद कलिम गफ्फार मुखिया सनी दुबे ,गोरख प्रसाद इमदादुल्लाह, लालबहादुर साह , भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य पवन वर्मा मंडल अध्यक्ष पंकज वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

26
14703 views
1 comment  
20 shares