परिषद उपचुनाव मे भाजपा से वसन्ती ने समर्थकों के साथ भरा नामाकन किया जीत का दावासिरोही। नगर परिषद सिरोही के वार
परिषद उपचुनाव मे भाजपा से वसन्ती ने समर्थकों के साथ भरा नामाकन किया जीत का दावा
सिरोही। नगर परिषद सिरोही के वार्ड संख्या 29 के पार्षद पद सदस्य के निर्वाचन के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में श्रीमती वसन्ती पटेल ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन के अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
नामांकन के कुछ देर बाद प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त चुनाव प्रभारी पंकज त्रिवेदी ने उपचुनाव मे भाजपा अभ्यर्थी के तौर पर श्रीमती वसन्ती पटेल के नाम का अधिकृत पत्र व निर्वाचन प्रतीक कमल का फूल जमा करवाया।
शुक्रवार को पार्षद पद उपचुनाव को लेकर भाजपा में गर्मजोशी देखी गई जहां चुनाव प्रभारी पंकज त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, प्रदेश सदस्य एडवोकेट वीरेंद्रसिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी, महिपालसिंह चारण समेत बड़ी तादाद में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की ओर से रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दो नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए।
पहले वसंती धर्मपत्नी विनोद कुमार पटेल ने अपना भाजपा उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया, इसी प्रकार उन्हीं के साथ पहुँची श्रीमती रेखा सुथार ने भी अपना नाम निर्देशन पत्र भाजपा अभ्यर्थी के रूप में जमा करवाया।
इससे पूर्व श्रीमती बसंती पटेल भटियाणी माता मंदिर मे पूजा अर्चना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट स्थित एसडीम कार्यालय पहुंची जहां उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी एवं प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी की। नामांकन से पूर्व समर्थकों, कार्यकर्ताओं ने श्रीमती पटेल को फूल मालाएं पहनाकर उन्हें बधाई दी वहीं बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया तथा वसंती पटेल ने भी सभी का अभिवादन किया।
इनकी रही उपस्थिति -
भाजपा की ओर से नामांकन पत्र जमा करवाने के मौके पर प्रतिपक्ष नेता मगनलाल मीणा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली, महामंत्री वीरेंद्र एम चौहान, विजय पटेल, हेमलता पुरोहित, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गर्ग, प्रकाश पटेल, भरत माली, अशोक मीणा, गीता पुरोहित, मणिदेवी माली, गोविंद माली, दमयंती डाबी, शैतान खरोर, चुन्नीलाल पटेल, हरिकिशन रावल, अजय भट्ट, कानाराम चौधरी, ललित प्रजापत, सुनील गुप्ता, सुरेश हरिजन, खेताराम माली, रेखा आर्य, इंदरसिंह मकवाना, महेंद्र खंडेलवाल, हस्तुदेवी घांची, मंजू माली, दुर्गा सुथार, श्रीमती मंजू घांची, हीरालाल घांची, फुलसिंह, जितेंद्र सुथार, प्रकाश माली समेत बड़ी संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा अधिकृत अभ्यर्थी का दिया पत्र-
चुनाव प्रभारी पंकज त्रिवेदी एवं वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने रिटर्निंग अधिकारी को निर्वाचन के लिए भाजपा की ओर से श्रीमती वसंती पटेल के नाम का अधिकृत अनुमोदित उम्मीदवार का पत्र एवं निर्वाचन प्रतीक कमल का फूल जमा करवाया। उल्लेखनीय है कि गत कोरोना मे इलाज के दौरान भाजपा पार्षद श्रीमती हंजादेवी का निधन हो गया था उन्ही दिवंगत पार्षद की पुत्रवधू वसंती पटेल को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
जीत का किया दावा-
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष ने जीत का दावा करते हुए कहा कि विगत नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में बड़े-बड़े विकास के दावे और घोषणा पत्र जारी किया जो धराशाही हुआ है। शहर की बदहाल सड़कें, टूटी नालियां और समस्याओं का अंबार लोगों में नाराजगी का बड़ा कारण है। परिषद में आमजन के समस्याओ की कोई सुनवाई नहीं हो रही और इस बोर्ड में विकास अवरुद्ध हुआ है।