logo

बजरंग दल का शौर्य शक्ति संचलन 19 दिसम्बर कोपिण्डवाड़ा नगर उदयपुर रोड पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण


बजरंग दल का शौर्य शक्ति संचलन 19 दिसम्बर को

पिण्डवाड़ा । नगर उदयपुर रोड पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद नगर पिण्डवाड़ा के कार्यकर्ताओं ने नगर की बैठक रखी।

जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह परमार ने कार्यकर्ताओं को आर्मी चीफ CDS बिपिन रावत के असामाविक दुर्घटना के बारे में बताकर कहा कि भारत देश सदैव बिपिन रावत जैसे माँ भारती के लाल को याद रखेगी और सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण कर शांति पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वही जिला मंत्री ने 19 दिसम्बर को पिण्डवाड़ा नगर शौर्य शक्ति संचलन की तैयारी को लेकर सबको जिम्मेदारी दी गई। प्रखण्ड मंत्री अशोक रावल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि शौर्य शक्ति संचलन नगर की वनवासी कल्याण परिषद  से उदयपुर रोड, वाल्मीखी बस्ती, आमली रोड, गवारिया बस्ती, क्षेत्रपाल मार्ग, इंदिरा कॉलोनी, मज्जिद के पास होते हुए, सुथार वास, मंगल कलश, द्वारिकाधीश मन्दिर, रावल गली, होते हुए हनुमान चौक, डॉक्टर हेडगेवार चौक से नगर के विभिन्न मार्गों से संचलन निकलने का निर्णय लिया गया उदयपुर रोड़ वनवासी कल्याण में संचलन के समापन  पूज्यो संतो द्वारा विराट धर्म सभा की जाएगी   जिसकी तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी गई। इस बैठक में प्रखण्ड मंत्री अशोक रावल, नगर जिला मठ-मन्दिर संपर्क प्रमुख राकेश वैष्णव, नगर सह मंत्री राधेश्याम गर्ग, गौ रक्षा प्रमुख भरत टांक, सह संयोजक अशोक प्रजापत, साप्ताहिक मिलन केंद्र प्रमुख अशोक पुरोहित, प्रचार प्रमुख प्रवीण सिंह, मुकेश सोनी, हिम्मत सोनी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


166
17372 views
  
23 shares