अम्बेडकरनगर में खुली दुकानें, पर दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी
अम्बेडकरनगर । लाॅकडाउन-4 शुरू होने के साथ ही लगभग दो माह बाद दुकानें खुल गई हैं। बाजारें गुलजार हो गईं हैं। दुकानदार मुदित हैं। लोग खरीदारी करने के लिए भी घरों से निकलने लगे हैं। खरीदारों के आगमन से दुकान खोलने की अनुमति से विक्रेताओं को खुशी भी है, परंतु दिन चढ़ने के साथ ही कुछ दुकानदारों के चेहरे की खुशी गायब होने लगी।
इसका कारण कुछ दुकानों पर उमड़े खरीदार थे। कुछ दुकानों में इक्का दुक्का आ रहे खरीदार थे। कुछ दुकानों में सामानों के मेल की कमी थी, तो कुछ दुकानों में सामानों की कमी से खरीदार बिना कुछ खरीदे ही लौट रहे थे। सबसे अधिक परेशान रेडीमेड के दुकानदार थे।
गर्मी के सीजन वाले कपड़ों की अधिक मांग थी, मगर दुकानों में उनकी उपलब्धता अपेक्षा के अनुसार नहीं थी। इससे कुछ दुकानदार निराश रहे। सबसे अधिक निराश दूल्हा-दुल्हन को सजाने वाले सामानों के दुकानदार थे।