logo

वियो प्रशासन के एक साल पूर्व दिए गए चेतावनी के बाद भी नहीं हटाया गया कब्जा


गोवर्धन (मथुरा) । मामला सरकारी पार्किंग गोरिया मठ के समीप राधा कुंड रोड का है, जहां करीब एक साल पूर्व प्रशासन के द्वारा सरकारी जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया था। वही एक धर्मशाला के सामने बनी अस्थाई रूप से गौशाला को हटाने की जब बात कही तो धर्मशाला स्वामी ने प्रशासन से 2 दिन का वक्त मांगा गया गया था ,मगर एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उस सरकारी जमीन को खाली नहीं किया गया है। धर्मशाला स्वामी का अभी भी उस पर कब्जा बरकरार दिखाई दे रहा है हम आपको यह भी बता दें कि यह सरकारी जमीन पर प्रशासन के द्वारा एक पार्क बनाने की बात कही गई थी मगर दबंगों की दबंगई को देखते हुए इस पार्क का निर्माण छोटी सी जगह में ही किया गया है वही बात वहीं पास में बने गेस्ट हाउस स्वामी के द्वारा पीली मिट्टी मैं दर्जन सरकारी जमीन पर स्थाई रूप से मिट्टी डालकर रास्ता निकाल लिया गया है जो भी सीधा प्रसारण मार्ग में जाकर जुड़ता है सरकारी जमीन इस रास्ते को निकालने से इस गेस्ट हाउस स्वामी को सीधा सीधा फायदा होता हुआ नजर आ रहा है इस रायपुर में कई बार नगर पंचायत गोवर्धन को की गई थी मगर आज तक कोई भी स्थाई समाधान नहीं हुआ जब मीडिया की टीम ने एसडीएम से की तो उन्होंने कहा कि यह मामला अभी हमारी संज्ञान में आया है इस मामले की टीम गठित करके उसकी जांच कराएंगे तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह है क्या एसडीएम गोवर्धन इन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही करवाते हैं यह नहीं या फिर यह मामला ठंडे बस्ते मैं डाल दिया ।

71
14653 views
  
44 shares