logo

365 हैड धाम पर एकादशी पर भरा बाबा श्याम का भव्य मैला

मंडी 365 हैड (श्री गंगा नगर)। श्री श्याम मंदिर 365 धाम पर कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बाबा श्याम की अखंड ज्योत और बाबा श्याम का अद्भुत श्रंगार हुआ।

मंदिर की भव्य सजावट गुब्बारों और फूलों से  की गई मंदिर सजावट का एक अलग ही रुप था इलाके के आने वाले श्रद्धालु भक्तों को अखंड ज्योत के दर्शन हुए मंदिर में दो साल बाद कोरोना काल के बाद सबसे ज्यादा भीड़ हुईं सुबह से श्याम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जय बाबा श्री श्याम जय घोष के जयकारों से मंदिर गुजंता रहा बाबा के दर्शन के लिए
अनूपगढ़ घड़साना रावला छतरगढ़ खाजूवाला से यात्री पहुंचें 
 केएनडी, बिड़ी,  खानुवाली डीओएल,केड़ी,  केवाईडी क्षेत्र से महिलाएं,बच्चों, पुरुषों ने बाबा श्याम का निशान लेकर बच्चों सहित पैदल आकर बाबा श्याम के दर्शन किये,माथा टेक मन्नतें मांगी। सुबह 4:00 बजे बाबा श्याम दरबार के पट्ट खुल गये और अखंड ज्योत शुरु  हो गई। एकादशी पर 24 घंटे श्याम दरबार के पट्ट खुले रहते है। रात्रि 12:15 बजे बाबा श्याम का जन्मदिन का केक काटा गया और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

पुजारी धीरू शर्मा ने बताया है कि एकादशी पर भव्य कीर्तन आरती होती है। सुबह श्याम बाबा की आरती व अखंड ज्योत जलाई जाती है जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा आहुति दी जाती है। प्रतिदिन 5:15 बजे बाबा श्याम की आरती व बाबा का भव्य श्रंगार किया  जाता है

इस आरती के बाद बाबा को भोग लगाकर पधारे हुए भक्तजनों के द्वारा आहुति  दी जाती है। हर महीने अमावस्या को सुबह 6:15 बजे बाबा का अभिषेक किया जाता है और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की जाती है। बाबा श्याम के एकादशी के दर्शन से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है वह दूर दराज से महिलाएं बच्चों सहित पैदल चलकर बाबा श्याम के दर्शन करने आते है।

श्री श्याम मंदिर धाम 365 हैड के दर्शन करने भक्त भारत के कोने कोने आते हैं यहां भक्तों की मुरादे भी पुरी होती है और भक्त मनोवांछित फल पाते हैं बाबा श्याम के दरबार मे भक्त जब जय श्री श्याम, खाटू नरेश की जय का उदघोष करते पैदल आते है तो पूरे 365 हैड धाम का माहौल भक्तिमय हो जाता है और आये हुए भक्त दर्शन करके खुद को धन्य महसूस करते हैं।

7
18274 views