logo

जिलाधिकारी के. बालाजी ने दीपावली मेला स्थल का किया निरीक्षण

मेरठ। 28 अक्टूबर से मनाए जाने वाले दीपावली मेले के संबंध में जिलाधिकारी के. बालाजी ने मंगलवार को मेला स्थल भैंसाली मैदान का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेला स्थल पर स्टेज, पार्किंग स्थल, प्रकाश व्यवस्था, झूला स्थल, एम्यूजमेंट पार्क का निरीक्षण किया।

उन्होंने आवंटित किए जाने वाले स्टाॅल व खुले स्थान पर लगने वाली दुकानों के स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ नगर आयुक्त मनीष बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि पथ विक्रेताओं, स्वयं सहायता समूहों आदि को अपने उत्पाद बेचने का अच्छा अवसर भी इस अवसर पर उपलब्ध कराया जायेगा ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने बताया कि नगर निगम के साथ-साथ जनपद की दोनों नगर पालिकाओं में भी दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत पंजीकृत व ऋण ग्राही स्ट्रीट वेंडर को सामग्री विक्रित करने के लिए समुचित स्थान उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में लगाए जाने वाले झूले की आईटीआई से जांच अवश्य करायी जाए। उन्होेंने मेले में एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने को कहा तथा मेले के दौरान फूड स्टाॅल में बिकने वाली खाद्य सामग्री की जांच भी कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा का प्रबंध किया जाए। नगरायुक्त मनीष बंसल ने मेला स्थल पर स्वच्छता, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में फूड स्टाॅल, खेलकूद स्टाॅल, ओडीओपी, एनआरएलएम, एनयूएलएम सहित विभिन्न स्टाल होंगे। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, सहायक नगरायुक्त सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

24
14673 views
  
1 shares