
वाराणसी : गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का अनैतिक धंधा, पुलिस की छापेमारी में तीन युवतियां, एक ग्राहक और मैनेजर पकड़ाए
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के त्रिदेव मंदिर के समीप विजय लक्ष्मी गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अनैतिक धंधा चल रहा था। पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी -2 टीम ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की। इस दौरान तीन युवतियां, एक ग्राहक और गेस्ट हाउस मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। पुलिस मौके पर जांच और पूछताछ में जुटी रही।
एसीपी अपूर्व पांडेय ने बताया कि पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली कि गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अनैतिक काम किया जाता है। इसके बाद पुलिस और एसओजी-2 टीम ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की। उस दौरान गेस्ट हाउस में एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। वहीं दो अन्य युवतियां मौजूद थीं। इस पर तीनों युवतियों और ग्राहक समेत होटल मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया।
एसीपी ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है, जिससे देह व्यापार की पुष्टि हुई। पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों, ग्राहकों और नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा सके। साथ ही गेस्ट हाउस संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।