logo

उरई जिला पुरुष अस्पताल में हंगामा, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा का औचक निरीक्षण


उरई (जालौन): जिला पुरुष अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों के हाथों में बाहर की दवाओं के पर्चे देखकर विधायक भड़क उठे। उन्होंने डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा—
“सरकारी अस्पताल को प्राइवेट मेडिकल स्टोर मत बनाइए!”
विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब अस्पताल में बाहर की दवाएं लिखना पूरी तरह बंद किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड कक्ष में तैनात डॉक्टर नदारद मिले। कई बार फोन लगाने के बावजूद डॉक्टर ने कॉल रिसीव नहीं किया, जिस पर विधायक ने गहरी नाराजगी जताई और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा अस्पताल में लगा हेल्थ एटीएम खाली पाया गया, वहीं इमरजेंसी गेट अव्यवस्थित मिलने पर उसे तत्काल हटवाने के आदेश दिए गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने सीएमएस और सीएमओ को मौके पर तलब किया और गायब स्टाफ के खिलाफ शासन स्तर से सख्त कार्रवाई की संस्तुति करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि मरीजों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा।

18
3283 views