logo

पीएम आवास योजनाः पहली किश्त मिली, दूसरी किश्त न मिलने से लाभार्थी परेशान

सद्दाम खान आरिफ खान डोनगांवः प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास योजना) के अंतर्गत लाभार्थियों के खातों में पहली किश्त तो जमा हो चुकी है, लेकिन दूसरी किश्त अब तक नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रहने वाले हजारों परिवार परेशान हैं।

लाभार्थियों का कहना है कि पहली किश्त से मकान का शुरुआती काम जैसे नींव और दीवारों का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन दूसरी किश्त समय पर न आने के कारण अब घर का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। बढ़ती महंगाई और निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है।

कई जगहों पर लाभार्थियों ने बताया कि सभी जरूरी प्रक्रिया जैसे जियो-टैगिंग और दस्तावेज जमा करने के बाद भी भुगतान अटका हुआ है। इससे योजना का उद्देश्य प्रभावित हो रहा है।

जनता ने सरकार से मांग की है कि पीएम आवास योजना की दूसरी किश्त (घर्कुल सहायता) जल्द से जल्द लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाए, ताकि समय पर मकान निर्माण पूरा हो सके और गरीब परिवारों को राहत मिल सके।

52
1250 views