logo

माजरा कंडियाला लिंक रोड (कालका) मरम्मत कार्य शुरू लागत लगभग एक करोड़ 20 लाख से होगा तैयार

माजरा कंडियाला (कालका) रोड की मरम्मत शुरू हो गई है मुख्यमंत्री नायब सैनी और एम एल ए शक्ति रानी के नेतृत्व में कंडियाला पंचायत के सरपंच करन के अथक प्रयास से यह संभव हो सका है इसकी लागत लगभग एक करोड़ 20 लाख की लागत से तैयार किया जा रहा है,साथ में मरम्मत के समय करन सरपंच खुद ही रोड की चेकिंग कर रहे हैं ,रोड में किस तरह का मटेरियल डाला जा रहा है और रोड का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है, साथ में 700 मीटर लम्बे नाले का निर्माण अपर माजरा मेहताब में खराब 20% सीमेंटेड ब्लॉक भी बदले जायेंगे ,जल्द ही यहां के स्थानीय निवासियों को इस रोड का लाभ मिलेगा स्थानीय लोग इस कार्य से खुश हैं

0
57 views