logo

अजमेर में बैंक की छत काट हुई डकैती।

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़: #अजमेर में 'मनी #हाइस्ट' जैसी वारदात, बैंक की छत काटकर #करोड़ों की चोरी
​अजमेर से इस वक्त की बड़ी खबर:
#बैंक_ऑफ_बड़ौदा की सागर शाखा में रविवार रात #फिल्मी स्टाइल में बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है। चोरों ने बैंक की छत काटकर लॉकर रूम में एंट्री की और करोड़ों के जेवरात लेकर फरार हो गए।
​वारदात की बड़ी बातें:
​छत से एंट्री: चोर कटर #मशीन के जरिए बैंक की छत काटकर अंदर घुसे।
​सिर्फ 2 लॉकर निशाने पर: बैंक में मौजूद 112 #लॉकरों में से चोरों ने सिर्फ लॉकर नंबर 60 और 64 को ही तोड़ा, बाकी लॉकर सुरक्षित हैं।
​1.53 करोड़ की चोरी: करीब 107.5 तोला #सोना और 850 ग्राम #चांदी चोरी हुई है, जिसकी कीमत 1.53 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
​पूर्व मंत्री के करीबी का लॉकर: लॉकर नंबर 60 पूर्व #मंत्री रघु शर्मा के पीए (PA) राजेंद्र भट्ट के बेटे का बताया जा रहा है।
​पुलिस जांच शुरू: मौके से कटर और अन्य औजार बरामद। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर मौजूद।..see more

0
367 views