
कन्नौज के गुरसहायगंज पहुँचे अखिलेश यादव, भाजपा पर साधा निशाना
बोले—भाजपा चाहती है गरीब पीतल के जेवर पहनें, भाजपाई सोना खरीद रहे, इसलिए बढ़ रहे दाम
कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को कन्नौज पहुँचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला।
अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में महंगाई चरम पर है। सोने के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “भाजपा चाहती है कि गरीब लोग पीतल के जेवर पहनें, जबकि भाजपाई खुद सोना खरीद रहे हैं। यही वजह है कि सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि आम आदमी की आय नहीं बढ़ रही, लेकिन महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पेट्रोल, डीजल, खाद्य पदार्थों के साथ-साथ अब आभूषण भी आम लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है, जबकि गरीब, किसान और युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता भाजपा को इसका जवाब देगी।