
गुरु रविदास जी के 649 में जन्मोत्सव पर निकाली गई प्रभात फेरी यात्रा संपन्न
गुरु रविदास जी के 649वें जन्मोत्सव पर निकाली गई प्रभात फेरी यात्रा सम्पन्न
पानीपत , 30 जनवरी ( निर्मल सिंह ) : गांव बोहली में गुरु रविदास महाराज जी के 649वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई प्रभात फेरी यात्रा आज सम्पन्न हो गई।
प्रभात फेरी में पालकी यात्रा गुरु रविदास मंदिर से शुरू होकर गांवों की गलियों से प्रतिदिन गुजरती । पालकी को फूल मालाओं के साथ बहुत ही सुंदर और मनमोहक ढंग से सजाया गया। प्रभात फेरी यात्रा के दौरान संगत द्वारा भजन कीर्तन का गायन करने से गलियों में माहौल भक्तिमय हो जाता। गुरु रविदास की याद स्वरूप "जय गुरुदेव धन गुरदेव " के नारे लगाएं जाते । संगत द्वारा पालकी पर माथा टेक कर गुरु रविदास महाराज के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए जाते। महिला - पुरुष संगत के साथ बच्चों में विशेषकर भारी उत्साह देखने को मिला।
गुरु रविदास शक्ति अमर रहे के नारे लगाते हुए गलियों में बहुत ही मनमोहक दृश्य बन जाता। प्रभात फेरी में महिला श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में भाग लिया।
गांव बोहली में प्रभात फेरी की पालकी का स्वागत पिछले 15 दिनों से अलग अलग सेवादारों ने अपने निवास स्थान पर किया गया। सेवादार के घरों पर भजन कीर्तन उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। सेवादारों द्वारा प्रभात फेरी के साथ चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।
गुरु रविदास सभा की कमेटी की ओर से ओम् प्रकाश फौजी, रामनिवास, सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार, रविन्द्र कुमार बडग़ुर्जर , शुभम् ,रवि कलसन ,अमन , जितेन्द्र रविदासीया, अजय , सागर, गुरदीप मदान , गुरमीत रंगा , सतीश, बलवान ग्रोवर, डॉ नरेश, इत्यादि मौजूद रहे।