त्रिवेणी बस को डंफर ने मारी टक्कर
*सिवनी/छपारा - रणधीर नगर के पास भीषण सड़क हादसा, त्रिवेणी यात्री बस को डंपर ने मारी टक्कर*रणधीर नगर और गोरखपुर के बीच गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक यात्री बस टायर फटने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी lटक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद डंफर चालक हुआ फरार, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना बताया जा रहा है।