logo

कल दशहरा मैदान में हुआ रामलीला का मंचन दर्शकों की उमड़ी भीड़

छिंदवाड़ा कल दशहरा ग्राउंड में रामलीला का मंचन किया गया मुंबई से आए कलाकारों ने दर्शकों को मंद मुक्त कर दिया ।
सॉरी फिल्म प्रोडक्शन और जय फाउंडेशन के माध्यम से यह कार्यक्रम दशहरा मैदान में आयोजित किया गया मुंबई से आए अभिनेता पुनीत इस्सर, स्सद्धार्थ इस्सर,, बिंदु दारा सिंह एवं कई मंच कलाकार ने अपनी प्रस्तुति दिए दर्शकों की भीड़ दशहरा मैदान एवं डिजिटल साउंड लाइटिंग आकर्षण का केंद्र बना रहा था रामायण में योग की नई रामायण की तीन तर्ज पर विश्व हिंदू परिषद ने रामायण लीला मंचन को देखा एवं श्रवण किया ।
विशेष रूप से सांसद विवेक बंटी साहू एवं कई दृढ़मन अतिथि उपस्थित रहे ।
छिंदवाड़ा से रंजीत डेहरिया की रिपोर्ट

3
458 views