logo

झालावाड़ में अब पुलिसकर्मी बनेंगे जीवन-रक्षक: कार्डियक अरेस्ट, सर्पदंश और आपात स्थितियों से निपटने की मिली ट्रेनिंग

झालावाड़ में 'हार्ट सेफ झालावाड़' अभियान के तहत रायपुर पुलिस थाना परिसर में सीपीआर, बीएलएस और फर्स्ट-एड का जीवन-रक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम एसपी अमित कुमार बुडानिया और सीएमएचओ डॉ. साजिद खान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का संचालन जिला सीपीआर नोडल अधिकारी डॉ. शुभम पाटीदार और उनकी टीम त्रिलोक नागर ने किया।
इस अवसर पर थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना और आपदा की स्थिति में पुलिसकर्मी 'फर्स्ट रेस्पोंडर' होते हैं। ऐसे में एंबुलेंस आने या अस्पताल पहुंचने से पहले यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है।
सीपीआर देकर बचाएंगे जान
मीणा ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के अधिकांश मामले अस्पताल के बाहर होते हैं, जहां प्रारंभिक 10 मिनट (गोल्डन टाइम) में दिया गया सीपीआर किसी की जान बचा सकता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को यह जीवन-रक्षक कौशल स्वयं सीखने और आमजन को भी सिखाने के लिए प्रेरित किया।कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को कार्डियक अरेस्ट के अलावा सर्पदंश, बिच्छू डंक, डूबना, दम घुटना, ट्रॉमा, अत्यधिक रक्तस्राव, जलन, विद्युत आघात, मिर्गी का दौरा, विषाक्तता, हीट स्ट्रोक और फ्रैक्चर जैसी आपात स्थितियों में फर्स्ट-एड के 'क्या करें और क्या न करें' पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया l
सीपीआर प्रमाण-पत्र भी वितरित किया
इस दौरान रायपुर पुलिस थाना को 'हार्ट सेफ वर्कप्लेस' के रूप में चिन्हित किया गया और 'हार्ट अटैक फर्स्ट-एड मेडिसिन किट' प्रदान की गई। पुलिसकर्मियों को सीपीआर प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। इसके साथ ही हृदय स्वास्थ्य पर एक जागरूकता संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
30 हजार से ज्यादा लोगों को फर्स्ट-एड का प्रशिक्षण दिया
उल्लेखनीय है कि 'हार्ट सेफ झालावाड़' अभियान के तहत जिले में अब तक 30 हजार से अधिक नागरिकों को जीवन-रक्षक सीपीआर और फर्स्ट-एड का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर झालरापाटन में कमांडेंट गोपीचंद के निर्देशन में डॉ. शुभम पाटीदार द्वारा प्रत्येक नए पुलिस प्रशिक्षण बैच को नियमित रूप से ऐसे प्रशिक्षण दिए जाते हैं, जिससे जिले का पुलिस बल जीवन-रक्षा के क्षेत्र में और अधिक सशक्त बन रहा है।
Aima media jhalawar



























6
538 views