logo

झारोटेफ प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त व डीईओ को सौंपा ज्ञापन, प्रभारी प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण पर मिला सकारात्मक आश्वासन।


झारोटेफ पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री पंचानन महतो की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बहरागोड़ा प्रखंड स्थित सियालबिंदा उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री लखींद्र बेसरा के अन्य विद्यालय में स्थानांतरण की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त महोदय को अवगत कराया कि हाल ही में सरस्वती पूजा के दिन सियालबिंदा गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री बेसरा के साथ गाली गलौज एवं उन्हें पेड़ से बांधने जैसी अमानवीय और निंदनीय घटना को अंजाम दिया गया। यह घटना न केवल एक शिक्षक का अपमान है, बल्कि पूरे शिक्षा जगत के लिए चिंता का विषय है। झारोटेफ ने इस घटना का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर प्रताड़ित शिक्षक श्री लखींद्र बेसरा स्वयं भी उपस्थित थे। उन्होंने अपनी आपबीती उपायुक्त महोदय के समक्ष रखी, जिसे उपायुक्त ने गंभीरता से सुना और तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उपायुक्त महोदय द्वारा पूरे मामले पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।

इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त सहायक आचार्यों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर भी जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ विस्तृत वार्तालाप कर ज्ञापन सौंपा और उनके शीघ्र निराकरण की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में झारोटेफ के जिला सचिव श्री उत्पल चक्रवर्ती, जिला उपाध्यक्ष श्री देवाशीष दे, जिला उपाध्यक्ष श्री यामिनी कांत महतो, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार महतो, श्री दीपक कुमार महतो सहित अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

झारोटेफ ने आशा व्यक्त की है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री लखींद्र बेसरा को उनके गृह प्रखंड में प्रतिनियोजन/स्थानांतरण संबंधी आदेश शीघ्र जारी किया जाएगा। जिससे वे सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण में अपने शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

0
88 views