logo

नए वोट बनवाने में सिविल डिफेंस करेगा सहयोग, शास्त्री नगर पोस्ट की मासिक बैठक संपन्न

गाजियाबाद। शास्त्री नगर क्षेत्र के रजापुर में वार्डन उजमा के निवास स्थान पर टाउन हॉल डिविजन शास्त्री नगर पोस्ट 7 की मासिक बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में सहायक उप नियंत्रक वरिष्ठ वेतनमान गुलाम नबी के मार्ग दर्शन एवं डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में बुलाई गई थी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा ने वार्डनों को सिविल डिफेंस की बेसिक जानकारी दी तथा क्षेत्र में मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण चलाए जाने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त आगामी समय में परिवार रजिस्टर बनाए जाने की विस्तृत जानकारी दी गई।
पोस्ट वार्डन अरविंद दीक्षित ने बैठक के एजेंडा के अनुसार फायरफाइटर की भर्ती को जल्द पूर्ण किए जाने के लिए वार्डन से अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में मतदाताओं को नए वोट बनवाने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ फार्म 6 भरवाने में वार्डनों से सहयोग करने की अपील की।
उक्त बैठक का संचालन करते हुए अरुण कुमार श्रीवास्तव पोस्ट वार्डन रिजर्व ने ब्लैकआउट मॉक ड्रिल में भाग लेने वाले वार्डनों की सराहना की तथा वार्डेनों का मनोबल बढ़ाने के लिए सिविल डिफेंस की टाई उपहार स्वरूप भेंट की गई। बैठक में पोस्ट वार्डन अरविंद दीक्षित की माता जी का स्वर्गवास हो जाने पर उनकी पवित्र आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
बैठक की होस्ट उजमा को सभी वार्डनों एवं पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया।
उक्त बैठक में घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा पोस्ट वार्डन रिजर्व अरुण कुमार श्रीवास्तव पोस्ट वार्डन अरविंद दीक्षित, डिप्टी पोस्ट वार्डन शेषराव, सेक्टर वार्डन राहुल तोमर, उजमा, अखिल भटनागर यतेंद्र, यश अग्रवाल, यश दीक्षित आदि वार्डन सम्मिलित हुए।

20
1325 views