logo

ब्रेकिंग न्यूज़ | बारामती विमान हादसा


मिर्ज़ापुर l- बारामती विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली पिंकी के पिता शिवकुमार माली ने मुंबई में टैक्सी चलाकर संघर्षों के बीच अपनी बेटियों को पढ़ाया-लिखाया।
नम आंखों से शिवकुमार माली ने बताया,
"मैंने पाई-पाई जोड़कर पिंकी का एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा किया था। वह पूरे घर का ख्याल रखती थी, लेकिन आज सब कुछ खत्म हो गया।"
हादसे से कुछ देर पहले पिंकी ने अपने पिता से आख़िरी बार फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा था,
"पापा, मैं अजित दादा के साथ बारामती जा रही हूं। उन्हें छोड़ने के बाद नांदेड़ जाऊंगी और कल बात करूंगी।"
यह कॉल उनकी आख़िरी बातचीत साबित हुई।
पिंकी पिछले 5 वर्षों से चार्टर्ड विमानों में सेवा दे रही थीं। संयोग से उनके पिता भी एनसीपी के 35 साल पुराने कार्यकर्ता हैं।
इस दर्दनाक हादसे ने एक संघर्षशील पिता की उम्मीदों और सपनों को हमेशा के लिए खामोश कर दिया।

25
1100 views