
तीन मासूम बच्चों की माँ ने अपने ससुर, जेठ और नंनद पर लगाया बच्चों के साथ मारपीट का आरोप , किया बेदखल पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
नर्मदापुरम / शहर के मालाखेड़ी क्षेत्र निवासी एक महिला ने ससुर, जेठ और नंनद पर नाबालिग बच्चों को गालियां देने एवं मारपीट करके घर से बेदखल करने एवं जान से मारने की की धमकी देने आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। रजनी अहिरवार पत्नि स्व. उमेश अहिरवार निवासी वार्ड नंबर 11 हरिजन मोहल्ला मालाखेड़ी निवासी है उनकी छोटी-छोटी तीन पुत्रियां हैं । महिला ने कहा कि जेठ अशोक, ससुर रेवती प्रसाद एवं ननंद सुनीता अहिरवार के द्वारा आये दिन गाली गलौज कर रात्रि में पथराव किया जाता है और घर से बेदखल करने के लिये धमकी दी जाती है कि घर में कोई हिस्सा नही है अगर तू इस मकान में रही तो हम तु झे जान से खत्म कर देंगे। महिला ने कहा कि परिवार के सदस्य संपत्ति के लालच में मेरे साथ कोई गंभीर घटना कर सकते है। आए दिन साथ मारपीट कर देते है और धमकाते है । पूर्व में मौखिक रिपोर्ट करने महिला थाना पुलिस एवं देहात थाने में गयी थी किन्तु उक्त थानों में प्रार्थी की मौखिक रिपोर्ट पर कोई भी कार्यवाही नहीं की । महिला ने जेठ अशोक, ससुर रेवती प्रसाद एवं ननंद सुनीता अहिरवार के विरुद्ध संपत्ति कब्जा करने एवं गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।
गौरव मालवीया
सोहागपुर नर्मदापुरम