logo

जे पी एल फाइनल मुकाबले में बीना ने देवरान को हराकर अपने नाम की ट्रॉफी

जाखलौन सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में श्री नरेंद्र सिंह पप्पी राजा की पुण्य स्मृति में चल रहे जाखलौन प्रीमियर लीग सीजन 4 का फाइनल मुकाबला देवरान और बीना टीम के बीच खेला गया जिसमें बीना की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करते हुए बीना टीम ने 14 रनो के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया सेकंड विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई जिसमें ओपनिंग करने आए फरहान ने 24 गेंदो में 40 रनों का योगदान दिया जिसमें 4 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं। इसके बाद और खिलाड़ी भी टीम में अपना योगदान देते हुए बीना टीम का स्कोर 16 ओवर के मैच में 9 विकेट पर 133 रनों तक पहुंचाया। देवरान टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए सचिन टोंटे ने 3 ओवर में मात्र 9 देकर 3 विकेट झटके लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवरान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही जीरो रन पर अपना पहला विकेट खोकर देवरान की टीम दबाव में आ गई और बीना टीम की कसी गेंदबाजी के चलते घुटने टेक दिए मात्र 57 रनों के स्कोर पर देवरान टीम ने अपने 6 विकेट खो दिए और देवरान टीम के खिलाड़ी रनों के लिए झूजते रहे। लेकिन बीना टीम के गेंदबाज व फील्डर द्वारा कोई गलती नहीं की, और देवरान टीम के 9 विकेट गिराकर देवरान टीम को मात्र 95 रनों पर रोक दिया और फाइनल का यह मुकाबला 38 रनों से अपने नाम कर लिया बीना टीम की तरफ शानदार गेंदबाजी प्रिंस ने 3 विकेट, यशवंत ने 2 विकेट, समीर ने 2 विकेट, सचिन ने 2 विकेट, अपने नाम कर हुबली टीम को जीत दिला दी। टूर्नामेंट में आज करीब 2 से 3000 के बीच जनता रही उपस्थित खचाखच भरा रहा स्टेडियम कॉमेंटेटर बद्री प्रसाद, और स्कोरर रहे धीरज शर्मा, अंपायर की भूमिका रोहित मिश्रा और छोटे लाल झा ने निभाई फाइनल मैच में *जीपीएल आयोजन समिति द्वारा पत्रकारों का सम्मान* में स्मृति चिन्ह के साथ डायरी पेन, और शाल उड़ाकर किया गया सम्मानित।
फाइनल मैच समापन में मुख्य अतिथि रहे अमर विश्वकर्मा घुटारी, जिला पंचायत सदस्य जाखलौन, सपा पूर्व जिला अध्यक्ष तिलक यादव,V5 जिला अध्यक्ष विजय सोनी, वरिष्ठ पत्रकार मोदी शिखर चंद्र जैन, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश प्रकाश कोंते, पत्रकार प्रदीप कुमार जैन,विवेक जैन, चाली राजा महेशपुरा, पुष्पेंद्र राजा बरदेही, अजय राजा बुंदेला, यशवीर राजा,
प्रवीण यादव, डायरेक्टर ब्लू बैल अकैडमी,रहीस यादव प्रिंसिपल, शिवम विश्वकर्मा, जहेश साहू, दिनेश साहू,दर्शन यादव, राजू बबेले, मोहन अहिरवार (सूदरे प्रधान,) मनोज प्रधान ऐरा, रामगोपाल यादव, संदीप राजा, अरविंद रजक आयोजन समिति संजय जैन राहुल यादव, सेलू राजा,के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

0
88 views