logo

बोधगया नगर परिषद में 50 सफाईदूत गणतंत्र दिवस पर हुए सम्मानित

बोधगया नगर परिषद कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 सफाईदूतों को सम्मानित किया गया। जिसमें सफाई प्रभारी, सफाईकर्मी, सुपरवाइजर व चालक शामिल हैं। नगर परिषद की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सभापति ललिता देवी और कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से सभी सफाईदूतों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर सभापति ललिता देवी ने कहा कि शहर की साफ-सफाई बनाए रखने में सफाईदूतों की भूमिका सबसे अहम है। पितृपक्ष मेला, छठ पूजा, बौद्ध महोत्सव जैसे बड़े आयोजनों के साथ-साथ बोधगया में आने वाले विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों के दौरान शहर की स्वच्छ छवि इन्हीं सफाईदूतों के परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद इन कर्मठ कर्मचारियों के योगदान को हमेशा सम्मान के साथ देखती है। कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सफाईदूतों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने की अपील की। कार्यक्रम में नगर प्रबंधक प्रियरंजन, प्रधान सहायक कुंदन कुमार, सफाई प्रभारी मुन्ना कुमार, पप्पू कुमार, विनय कुमार सहित नगर परिषद के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

8
62 views