
फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं व मूलभूत सुविधाओं की प्रगति पर फोकस
संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, सड़क, पेयजल, बिजली, चिकित्सा सुविधाओं सहित विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि बजट घोषणाएं सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाती हैं, इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। एनएफएसए, कुसुम योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम कृषि सिंचाई योजना जैसी फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिले की राज्य व राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग सुधारने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ केवल कागजों तक सीमित न रहे।
बल्कि उसका प्रत्यक्ष लाभ आमजन तक पहुँचना चाहिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान पीएमश्री विद्यालयों के नियमित निरीक्षण, शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षक उपस्थिति, विद्यार्थियों की सुविधाओं एवं संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। ग्राम उत्थान शिविरों में जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहकर कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति एवं पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभु दयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Aima media jhalawar