
7 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एकदिवसीय जगदलपुर दौरे पर आयेगीं,बस्तर पंडुम संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगी
CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाली हैं. वह 7 फरवरी को एक दिवसीय जगदलपुर दौरे पर आएंगी. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू बस्तर पंडुम संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगी.उनके जगदलपुर दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू 7 फरवरी को जगदलपुर दौरे पर रहेंगी. उनके दौरे को लेकर मुख्य सचिव विकास शील ने अहम बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
छत्तीसगढ़ में संभागीय स्तर पर बस्तर पंडुम का आयोजन 6-8 फरवरी तक किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में होगा. इसमें जिला स्तर पर बस्तर पंडुम के अतंर्गत आयोजित 12 विधाओं के विजेता दल और कलाकार शामिल होंगे.बता दें कि संभागीय स्तर के बस्त पंडुम से पहले जनपद स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद संभागीय स्तर कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं, इस बार बस्तर पंडुम में 7 विधाओं की संख्या को बढ़ाकर 12 कर दिया गया है. इनमें बस्तर जनजातीय नृत्य, गीत, नाट्य, वाद्ययंत्र, वेशभूषा एवं आभूषण, पूजा-पद्धति, शिल्प, चित्रकला, जनजातीय पेय पदार्थ, पारंपरिक व्यंजन, आंचलिक साहित्य और वन-औषधि शामिल हैं.