झालावाड़: प्रभारी सचिव ने परखी विकास कार्यों की रफ्तार, रैंकिंग सुधारने के कड़े निर्देश
राजस्थान,झालावाड़। जिले के विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए मंगलवार को मिनी सचिवालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के कामकाज का लेखा-जोखा लिया और अधिकारियों को बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने की हिदायत दी।बजट घोषणाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहींबैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की बजट घोषणाएं सर्वोच्च प्राथमिकता पर हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि:सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं।निर्माण कार्यों और जनसुविधाओं (सड़क, बिजली, पानी) में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।फ्लैगशिप योजनाओं और रैंकिंग पर फोकसप्रभारी सचिव ने NFSA, कुसुम योजना, स्वच्छ भारत मिशन और पीएम कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा करते हुए जिले की रैंकिंग पर असंतोष जताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का स्थान ऊपर लाने के लिए ठोस प्रयास करें।शिक्षा और ग्राम उत्थान शिविरपीएम श्री विद्यालय: अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इन स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें ताकि शिक्षा की गुणवत्ता और नवाचारों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।ग्राम उत्थान शिविर: जिले के गिरदावरी सर्किलों में चल रहे शिविरों के उद्देश्यों को पूरा करने और ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया।संपर्क पोर्टल: झालावाड़ की बादशाहत बरकरारबैठक में खुशी का विषय यह रहा कि संपर्क पोर्टल पर जनसुनवाई और शिकायतों के निस्तारण में झालावाड़ जिला पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान पर है।प्रभारी सचिव ने इस उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन साथ ही सचेत किया कि शिकायतों के निस्तारण का भौतिक सत्यापन (फील्ड वेरिफिकेशन) मजबूती से किया जाए ताकि आमजन की संतुष्टि का प्रतिशत और बेहतर हो सके