logo

तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने छात्र को रौंदा, मौके पर मौत तीन घायल आक्रोशित लोगों ने भागलपुर सन्हौला मार्ग चार घंटे तक किया जाम*

*तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने छात्र को रौंदा, मौके पर मौत तीन घायल आक्रोशित लोगों ने भागलपुर सन्हौला मार्ग चार घंटे तक किया जाम*

लोकेशन सन्हौला भागलपुर आशीष कुमार की खास रिपोर्ट

भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर हटिया के पास सोमवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने पिता के साथ बाइक से स्कूल जा रहे एक मासूम छात्र को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया।
मृतक की पहचान मोहम्मद सुखयान (9 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बीरबलपुर गांव (धनकुंड थाना क्षेत्र) का निवासी था, लेकिन बीते पांच वर्षों से अपने परिवार के साथ कमालपुर गांव में रह रहा था। वह मो. इस्राफील का पुत्र था। हादसे में मृतक का छोटा भाई मो. हसनैन (3 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं बहन सादिया (4 वर्ष) भी घायल है, जिसका इलाज जारी है। हादसे में पिता भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को मोहम्मद सुखयान अपने पिता, छोटे भाई और बहन के साथ बाइक पर सवार होकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराने फैलियर्स स्कूल जा रहा था। इसी दौरान कमालपुर हटिया के पास जगदीशपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुखयान सड़क पर गिर पड़ा, जबकि हाइवा ट्रक उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भागलपुर–सन्हौला मुख्य मार्ग को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आग जलाकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यातायात पूरी तरह ठप रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद करीब चार घंटे बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ, जिसके बाद यातायात बहाल किया जा सका।
मृतक के पिता ने बताया कि वे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। उन्होंने रोते हुए कहा, “मेरे सामने ही मेरे बच्चे ने सड़क पर दम तोड़ दिया, मेरा सब कुछ छिन गया।”
थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लोकेशन सन्हौला भागलपुर आशीष कुमार की खास रिपोर्ट

0
19 views