logo

‘विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन’ जनजागरण अभियान का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न #upendrasingh

कुंडेश्वरी स्थित अनुष्का गार्डन में विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी (ग्रामीण) – जनजागरण अभियान (VB-G RAM-G) के अंतर्गत काशीपुर जिले का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में जिला महामंत्री अमित सिंह ने जिला संयोजक के रूप में सहभागिता की। कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री मनोज पाल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस सम्मेलन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन, आजीविका सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास किया गया। उद्देश्य ग्रामीण युवाओं, महिलाओं एवं श्रमिक वर्ग को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें स्थायी रोजगार एवं सम्मानजनक आजीविका उपलब्ध कराना है।
जिला महामंत्री अमित सिंह ने कहा कि ऐसे जनजागरण अभियान ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। विकसित भारत के व्यापक लक्ष्य को साकार करने के लिए समाज के हर वर्ग की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री आदरणीय श्री तरुण बंसल जी, जिला सह प्रभारी आदरणीय श्री भारत भूषण चुग जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद एवं राज्य मंत्री आदरणीय श्री बलराज पासी जी, श्री विनय रुहेला जी, पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं नैनीताल जिले के प्रभारी आदरणीय श्री खिलेंद्र चौधरी जी, बाजपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री राजेश कुमार जी, पीसीयू चेयरमैन आदरणीय श्री राम मेहरोत्रा जी, जिला महामंत्री पंडित सुशील शर्मा जी, काशीपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती चंद्र प्रभा जी, कुंडेश्वरी मंडल अध्यक्ष श्री धर्मपाल सिंह जी, मंडल महामंत्री श्री मंगल सिंह रावत जी एवं श्री कश्मीर सिंह जी, प्रधान संघ अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह जस्सी जी, दक्षिणी सहकारी समिति चेयरमैन श्री नरेंद्र चौधरी जी, फीकापार सहकारी समिति चेयरमैन श्री मनोज जी, कुंडेश्वरी सहकारी समिति चेयरमैन श्री सविंदर सिंह चीमा जी, जिला पंचायत सदस्य श्री चरणजीत सिंह जी सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उनकी सहभागिता ने जनजागरण अभियान को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की। 🙏

0
0 views