
*ज़िला बार एसोसिएशन नारनौल में कुलदीप सिंह भरगड़ एडवोकेट का अधिवक्ता साथियों ने किया सम्मान*
आज ज़िला बार एसोसिएशन नारनौल में कुलदीप सिंह भरगड़ एडवोकेट को उपाध्यक्ष, ज़िला कांग्रेस कमेटी महेंद्रगढ़ नियुक्त होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज़िला बार एसोसिएशन नारनौल के सचिव प्रदीप यादव द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत व सम्मान किया गया। इसके पश्चात अन्य गणमान्य अधिवक्ता साथियों ने फूल मालाएं पहनाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
*इसी अवसर पर सुमित चौधरी एडवोकेट को ज़िला कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाए जाने पर भी फूल मालाएं पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया, कुलदीप सिंह भरगड़ एडवोकेट एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जाने जाते हैं, वे समय-समय पर सरकार की जनविरोधी व गलत नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाते रहे हैं तथा आमजन की समस्याओं को मजबूती से उठाने का कार्य करते रहे हैं, उनकी इस नियुक्ति से ज़िले में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, इससे पूर्व कुलदीप सिंह भरगड़ ज़िला कांग्रेस कमेटी लीगल सेल, के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी सफलतापूर्वक निभा चुके हैं।*
इस अवसर पर अधिवक्ता साथियों ने लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की इस अवसर पर विकास शर्मा, कुलदीप भारद्वाज, अजय चौधरी, कवींद्र चौधरी, अमरदीप शर्मा, पवन शर्मा, पवनदीप यादव, नरेश गुर्जर, राजेश बंसल, सत्यवीर सैनी, मामन भरगड़, विजय चौहान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे