logo

विधायक आपके द्वार: जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, 487 आवेदन प्राप्त, विधायक कोमल सिंह ने किया औंचक निरीक्षण

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड मुख्यालय पर चल रहे “विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को केवटसा, शिवदाहा और जमालपुर कोदई पंचायत के ग्रामीणों की जनसुनवाई की गई। जनसमस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय में दिन भर फरियादियों की भीड़ लगी रही और कुल 487 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक कोमल सिंह भी अचानक प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के काउंटरों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया और फरियादियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के बाद विधायक ने बीडीओ और अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता से प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निष्पादन किया जाए। उन्होंने कहा कि “जनता की शिकायतों का समय पर समाधान ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है। अधिकारी संवेदनशीलता के साथ हर आवेदन पर कार्रवाई करें।”
जनसुनवाई में राशन कार्ड, पेंशन, आवास, नल-जल, बिजली, सड़क, भूमि विवाद, जॉब कार्ड सहित कई प्रकार की समस्याओं से जुड़े आवेदन आए। अधिकांश लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिलने की शिकायत की, वहीं कई मामलों में ऑनस्पॉट समाधान भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रखंड प्रशासन द्वारा सभी विभागों के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे, ताकि लोगों को भटकना न पड़े। ग्रामीणों ने इस व्यवस्था की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।
प्रखंड प्रशासन ने जानकारी दी कि बुधवार को जारंग पूर्वी, जारंग पश्चिमी और कमरथू पंचायत की जनसुनवाई की जाएगी। इन पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन व आवश्यक कागजात के साथ जनसुनवाई में पहुंचें।
जनसुनवाई कार्यक्रम से क्षेत्र के लोगों में यह भरोसा जगा है कि उनकी आवाज सीधे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंच रही है और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

9
480 views