logo

कांटा कचहरी में ग्रामीण प्रतिभाओं का भव्य सम्मान, युवाशक्ति को मिला नया मंच अभाविप गायघाट नगर इकाई ने किया आयोजन

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत कांटा कचहरी परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गायघाट नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें बड़े मंच पर लाना और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक कोमल सिंह, अभाविप के प्रदेश मंत्री डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. रमन त्रिवेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुप्रिया तिवारी, नगर मंत्री आशुतोष कर्ण तथा कार्यक्रम संयोजक रोहित ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ग्रामीण प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश मंत्री डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि “युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है। यदि युवाओं को सही दिशा और मंच मिले, तो वे देश के भविष्य को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।” उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों और युवाओं में आत्मविश्वास पैदा करते हैं।
विधायक कोमल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “ग्रामीण प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि गांव-देहात में छिपी प्रतिभाओं को बड़े मंच पर लाने का सशक्त माध्यम है। अभाविप हमेशा से छात्र-युवाओं के विकास और समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करता रहा है।” उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शशांक शेखर चौहान, विजय कुंवर, अरविंद अविचल, जिला संघचालक राघवेंद्र सिंह, भाजपा युवा मोर्चा पूर्वी जिलाध्यक्ष दिवाकर शर्मा, राघवेंद्र चौधरी, अभिषेक सुमन, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जयप्रकाश गामी, मुखिया रेखा देवी, पंसस संजागर सहनी, दीपांकर गिरी, अभिनव राज, रणविजय नारायण, प्रभात मिश्रा, प्रशांत ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

8
698 views