गुरुआ थाना के एएसआई ने एक महिला और उसके पति को बेरहमी से पीटा
गुरुआ थाना के एएसआई राहुल कुमार ने एक महिला और उसके पति को बेरहमी से मार पीट किया,पुलिस का गुंडई का पर्दाफाश।गुरुया संवाददाता /राष्ट्रीय प्रसारगुरुआ (गया जी): गुरुआ थाना क्षेत्र के मिर्चक गांव के रहने वाले बाल लख़ेद्र चौधरी ने अपने ही गांव के रहने वाले भोला चौधरी से 15 लाख 20 हजार में मिर्चक गाँव मे एक जमीन खरीदे थे जिसका पूरा पैसा चुकता करने के बाद वे भोला चौधरी के साथ रजिस्ट्री कार्यालय शेरघाटी गए जहां जमीन पता चला कि उक्त खाता प्लॉट का जमीन सरकारी है तो बाल लखेंद्र ने भोला चौधरी से पैसा मांगने लगा तो आज कल परसों पर टालने लगा और उल्टा थाना में आवेदन दे दिया जिसके बाद गुरुआ थाना में पदस्थापित एएसआई राहुल कुमार ने बाल लखेंद्र चौधरी और उनके पत्नी निरुणा देवी को 25/01/2026 को थाना में बुलाकर बिना कागजात चेक किए ही निरुणा देवी को थाना के पीछे ले जाकर काफी ज्यादा मार पीट करने लगे तो पत्नी के चिल्लाने आवाज को सुनकर उनके पति गए तो उसको भी एक चौकीदार से हाथ पकड़वाकर उसे भी पीटा गया और जबरन पहले से लिखे एक कागजात पर बाल लखेंद्र और उनके पत्नी का हस्ताक्षर बना दिया और गाली गलौज करते हुए बोलने लगा कि तुमको सिर्फ एक लाख ही भोला चौधरी देगा। जब पीड़ित ने इसका शिकायत स्थानीय विधायक को किया और अपने चोट का निशान दिखलाया तो विधायक जी देखकर आंख बबूला हो गए और तुरंत गया एसएसपी सुशील कुमार को कॉल किए तो थाना में एएसआई राहुल के खिलाफ आवेदन देने को बोले तो गुरुआ थानाध्यक्ष मनेश कुमार आवेदन लेने से मना कर दिया और बोलने लगे कि पुलिस ऊपर कार्रवाई कर रहे हो तो ऊपर जाइए यहां से नहीं होगा।पीड़ित परिवार इस घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग कर दोषी एएसआई राहुल कुमार को निलंबित करने का आग्रह किए है।