*हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस पर कर्नल अनुराग गर्ग को उनकी शानदार सेवा के लिए सम्मानित किया*
मनोज शर्मा,चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य के विकास में शानदार योगदान के लिए बेहतरीन अधिकारियों को प्रतिष्ठित स्टेट अवॉर्ड दिए हैं। इस विशेष सम्मान पाने वालों में कर्नल अनुराग गर्ग भी शामिल हैं,जो अभी कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में कार्यरत हैं और उन्हें ऑर्गन डोनेशन और ट्रांसप्लांटेशन में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए पहचान मिली है।
कर्नल गर्ग की अटूट लगन ने जान बचाने व जीवन दान कार्यों को काफी आगे बढ़ाया है, जिससे उन्हें यह सम्मान मिला है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित पर हुए पुरस्कार समारोह में कर्नल गर्ग को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।